दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अवैध अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में गाजियाबाद प्रशासन, चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद में सड़क किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई. इस दौरान अवैध अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण के वक्त भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

gaziabad administration take action against illegal encroachment
अवैध अतिक्रमण पर गाजियाबाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती

By

Published : Feb 3, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सड़क किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर गाजियाबाद प्रशासन का बुलडोजर चला है. प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ शहर में कई जगह अभियान चलाया.

अवैध अतिक्रमण पर गाजियाबाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती

जाम की समस्यो से लोगों को मिली निजात
इस अभियान के तहत होटल, ढाबों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या पैदा होती है और लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. इसकी शिकायत लंबे वक्त से प्रशासन को मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन का बुलडोजर जहां-जहां पहुंच रहा था, वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान पहले से ही दुकानदारों को मौके से दूर रहने के लिए कहा गया था. किसी तरह का हंगामा ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

नहीं चली सिफारिश, चलता रहा बुलडोजर
अवैध अतिक्रमण हटाने आई प्रशासन की टीम के सामने कई लोगों ने सिफारिश लगाने की कोशिश की. लेकिन कोई सिफारिश काम नहीं आई और प्रशासन का पीला पंजा चलता रहा. साहिबाबाद के पसोंडा से ये अभियान शुरू हुआ था. आगे भी ये कार्यवाही चलती रहेगी.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details