नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते गाजियाबाद स्थित गौशाला अंडरपास पर जलभराव की स्थिति बन गई है. निरंतर बारिश के कारण अंडरपास ने स्विमिंग पूल का रूप ले लिया है, जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल आवाजाही भी बंद हो गई है. भारी जलभराव के चलते यहां एक गाड़ी भी फंस गई, जिसे ट्रैक्टर का सहारा लेकर निकाला गया. हर साल बारिश के मौसम में गौशाला अंडरपास का यही हाल रहता है.
बारिश के बाद गौशाला अंडरपास में जलभराव, निगम के दावों की खुली पोल - गौशाला अंडरपास बारिश
गाजियाबाद में हुई बारिश के बाद गौशाला अंडरपास पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल आवाजाही बंद हो गई है, इसके बाद भी निगम आंख मूंदे बैठा है.
बारिश से पहले नगर निगम द्वारा तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन चंद घंटों की बारिश निगम के दावों की पोल खोल देती है. आलम यह है कि बीते वर्ष गौशाला अंडरपास में भीषण जलभराव के चलते एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बरकरार है.
गौरतलब है कि तकरीबन एक हफ्ते पहले हुई बारिश के दौरान भी गौशाला अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया था. जिसके चलते गौशाला अंडरपास को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया था. गौशाला अंडरपास में लगातार बढ़ता जलस्तर किसी बड़े हादसे को दावत देता नजर आ रहा है.