नई दिल्ली/गाजियबाद:कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे किसानों को 100 दिन से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में होने वाले किसानों की मासिक बैठक को गाजीपुर बॉर्डर पर ही 17 मार्च को करने का निर्णय लिया है. जिसके मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत गांवों में जाकर किसानों से इस पंचायत में भाग लेने की अपील कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर वह आज मोदी नगर क्षेत्र के कलछीना गांव में पहुंचे और किसानों से 17 मार्च को होने वाली महापंचायत में भाग लेने के लिए अपील की है.
1 दिन गाजीपुर बॉर्डर पर रहेगा एक गांव'
कलछीना गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत का कहना है कि गाजियाबाद की धरती पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है. ऐसे में सरकार को लगता था कि गेहूं की कटाई के समय किसान वापस अपने घर चला जाएगा, लेकिन किसान ने अपनी योजना बना ली है. 1 दिन 24 घंटे के लिए एक गांव गाजीपुर बॉर्डर पर रहेगा.