दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौरव चंदेल हत्याकांड: गाजियाबाद के चिराग ने गौरव के हत्यारों को देखा है?

कवि नगर इलाके के रहने वाले चिराग से पुलिस ने जानकारी जुटाई है, उन्होंने बताया है कि बदमाशों की संख्या 3 थी, हालांकि वह काफी डरे हुए हैं और फिलहाल हुलिया नहीं बता पाए हैं. बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे.

Gaurav Chandel case: Chirag has seen Gaurav killers in ghaziabad
गौरव चंदेल हत्याकांड

By

Published : Jan 17, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद में गौरव चंदेल के हत्यारों को देखने वाले चिराग से पुलिस ने पूछताछ की है. साथ ही बदमाशों का हुलिया जुटाने की कोशिश की है.

'चिराग ने गौरव के हत्यारों को देखा है'
चिराग से लूटी गई थी कारमंगलवार की रात जब गौरव चंदेल के हत्यारों ने गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ा, उससे ठीक पहले कवि नगर इलाके से चिराग नाम के युवक से कार लूट ली थी. बदमाशों ने चिराग को भी अगवा कर लिया और थोड़ी दूरी पर फेंक दिया बाद में चिराग की टियागो गाड़ी लेकर फरार हो गए. अंदेशा जताया जा रहा है कि चिराग ने बदमाशों को देखा था.चिराग बताएंगे हुलियाकवि नगर इलाके के रहने वाले चिराग से पुलिस ने जानकारी जुटाई है, उन्होंने बताया है कि बदमाशों की संख्या 3 थी. हालांकि वह काफी डरे हुए हैं और फिलहाल हुलिया नहीं बता पाए हैं. बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे.
FIR की कॉपी
चिराग ने भी देखी थी गौरव की कारचिराग ने पुलिस को बताया कि बदमाश एक बड़ी गाड़ी में थे. संभावना जताई जा रही है कि वह बड़ी गाड़ी ही थी, जो गौरव की गाड़ी थी. उसी गाड़ी को ठिकाने लगाने के लिए बदमाशों ने चिराग की गाड़ी लूटी थी.गाजियाबाद पुलिस पकड़ेगी लुटेरों कोकवि नगर में चिराग के साथ हुई घटना के लुटेरे अगर पकड़े जाते हैं, तो जाहिर है गौरव चंदेल मामला भी खुल जाएगा, क्योंकि दोनों ही घटनाओं की लुटेरे एक ही हैं और पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details