नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर आज काफी बढ़ा हुआ है. वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी में कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन आग की वजह से सब्जी मंडी में धुआं धुआं हो गया. लॉकडाउन के चलते मंडी पूरी तरह से खाली थी. इस बीच मवेशियों के बीच भी अफरा-तफरी देखी गई. हालांकि स्थानीय गोदाम संचालकों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.
गाजियाबाद सब्जी मंडी में कूड़े में लगी आग दमकल को भी दी गई सूचना
मौके पर दमकल को भी सूचना दी गई और दमकल ने आकर आग पर काबू पाने में मदद की. हालांकि काफी हद तक आग बुझ चुकी थी. राहत इसी बात की थी कि कोई नुकसान की खबर नहीं है. क्योंकि मंडी इन दिनों पूरी तरह से खाली है.
पहले भी लग चुकी है आग
बता दें कि इस सब्जी मंडी के परिसर में सार्वजनिक शौचालय संचालक का कहना है कि पहले भी इस तरह से कूड़ा यहां फेंका जाता है, जिस में आग लग चुकी है.उन्होंने कहा कि मंडी खाली थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था और अफरा-तफरी मच सकती थी.