दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बुजुर्ग पिटाई मामले में मुख्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई - पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की

गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग की पिटाई कर उसका वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर और उसके साथी कल्लू गुर्जर पर यूपी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. इस मामले में 2 दिन पहले ही पिटाई की वीडियो वायरल कर सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान पर भी पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है.

Gangster Act against main accused of elderly beating viral Video case of ghaziabad
मुख्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

By

Published : Jul 1, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर में बुजुर्ग की पिटाई कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर और उसके साथी कल्लू गुर्जर पर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. बता दें हाल ही में इस मामले पर जमानत पर बाहर आए कल्लू गुर्जर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह में पकड़ा गया था. वहीं मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के भी कई पुराने आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड पुलिस ने निकाला है.

सवालों के घेरे में ट्विटर भी आया

बता दें, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में जून के महीने में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जो सुर्खियों में बना रहा. बुजुर्ग की पिटाई की गई और उनका वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया. वीडियो पर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए, जिसमें सवालों के घेरे में ट्विटर भी आ गया. पिटाई के मामले में कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर था, जिसके घर में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई करके वीडियो बनाया गया था.

मुख्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:-बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान और गुलशन गिरफ्तार

10 आरोपियों को मिली अग्रिम जमानत

11 में से 10 आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल गई थी, लेकिन प्रवेश गुर्जर पर रंगदारी का भी मामला था. इसलिए वह जेल में ही रहा. बाद में 10 में से छूटे हुए एक आरोपी कल्लू गुर्जर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया, जिसे वापस जेल जाना पड़ा. पुलिस ने लगातार इस मामले में सख्ती दिखाई और प्रवेश गुर्जर के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाले हैं.

यह भी पढ़ें:-बुजुर्ग की पिटाई मामला: पुतला फूंकने के चक्कर में भूल गए कोरोना गाइडलाइन

पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की

लिहाजा कल्लू गुर्जर और प्रवेश गुर्जर पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. 2 दिन पहले ही पिटाई की वीडियो वायरल कर सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान पर भी पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details