दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बंद रहेगा गंगनहर का पानी - गंगनहर पानी बंद

सिंचाई विकाभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी हरिद्वार बैराज से गंगनहर पानी रोक दिया जाएगा. इस वजह से 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहर में पानी नहीं आएगा. पानी नहीं आने के दौरान गंगनहर की साफ-सफाई की जाएगी.

Gangnahar water will remain closed from October 15 to November 15 in Ghaziabad
गंगनहर पानी हरिद्वार बैराज पानी गंगनहर पानी बंद गंगनहर साफ सफाई

By

Published : Oct 14, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हर साल की तरह इस बार भी शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर से 15 नवंबर मध्यरात्रि तक के लिए गंगनहर का पानी हरिद्वार बैराज से रोक दिया जाएगा. ताकि गंगनहर की साफ सफाई की जा सके और उसमें जमा सिल्ट को निकाला जा सके.

एक महीने के लिए रोका गया गंगनहर का पानी
सिंचाई विभाग अपनी नहरों और रजवाहों की साफ सफाई के लिए हर साल दीपावली के आसपास शेड्यूल जारी करता है. गंग नहर की साफ-सफाई हर साल अक्टूबर में कराई जाती है. इसी वजह से इस बार भी सिंचाई विभाग गंगनहर खंड की ओर से 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक साफ सफाई के लिए गंगनहर को बंद रखने का फैसला किया गया है. इस वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत लाखों निवासियों को दशहरा और दीपावली पर गंगाजल की आपूर्ति होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.महीने भर चलता है नहर की सफाई का काम

छोटा हरिद्वार गंगनहर के सेवादार आकाश गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बताया कि हर साल नवरात्रों में आने वाले दशहरा पर गंगनहर का पानी रोक दिया जाता है. वहीं दीवाली के दौरान गंग नहर में फिर से पानी छोड़ दिया जाता है. इस बीच गंग नहर की साफ-सफाई की जाती है. लेकिन गंगनहर की साफ सफाई के दौरान नहर में मौजूद लाखों मछलियां भी मर जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details