दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: साफ-सफाई के बाद हरिद्वार से छोड़ा गया गंग नहर में पानी - Ghaziabad

दिवाली की मध्यरात्रि गंग नहर में हरिद्वार से पानी छोड़ दिया गया है, जिसके बाद से जल्द ही टीएचए और नोएडा वासियों को गंगा जल की सुचारू रूप से आपूर्ति की जाएगी.

Ganga water will be supplied smoothly
हरिद्वार से छोड़ा गया गंग नहर में पानी

By

Published : Nov 17, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गंग नहर को हर साल शेड्यूल अनुसार साफ सफाई के लिए 1 माह तक के लिए बंद कर दिया जाता है. इस बार गंग नहर को 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 15 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था. जिसमें अब दिवाली की मध्य रात्रि से हरिद्वार से पानी छोड़ दिया गया है. आज मुरादनगर के मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर पर पानी का बहाव शुरू हो गया है.

हरिद्वार से छोड़ा गया गंग नहर में पानी
लंबे समय से गंगा जल आपूर्ति का इंतजार कर रहे टी एच ए और नोएडा वासियों को जल्द ही पानी की अपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. क्योंकि साफ सफाई के लिए बंद किए गए गंग नहर के पानी को हरिद्वार से छोड़ दिया गया है. जिसके बाद गंग नहर में पानी का बहाव शुरू हो गया है.

गंग नहर में शुरू हुआ पानी का बहाव

गंग नहर में पानी का बहाव शुरू हो जाने के बाद से आगामी त्यौहारों को लेकर तैयारियों में जुटे प्रशासन को भी राहत मिलेगी क्योंकि हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार छठ पूजा के लिए भी गंग नहर से पानी की सप्लाई की जाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details