नई दिल्ली/कानपुर: नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करने का दावा पुलिस ने किया है. कानपुर पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक दंपति समेत 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कई सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी आधार कार्ड, आईडी कार्ड बरामद किए हैं. पकड़े गए ठग रेलवे, खाद्य सुरक्षा विभाग समेत सरकारी बैंकों में नौकरी लगवाने को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों को लाखों की चपत लगा चुके हैं.
मामले का ऐसे हुआ खुलासा
जिले के थाना जूही में रोहित नाम के युवक ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के मुताबिक, रेलवे में बाबू की नौकरी का झांसा देकर 8.5 लाख रुपये उससे हड़प लिए गये थे. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए शॉपिंग मॉल के पास पांचों ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शातिरों में गाजियाबाद के रहने वाले कुलदीप और उसकी पत्नी आमरीन फ़ातिमा उर्फ रीता के साथ दिल्ली के विनय समेत राजस्थान के झुंझुनूं का दीपक शामिल है.