नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय करेंसी के बदले कई गुना नेपाली करेंसी देने का झांसा देता था. इस गिरोह के झांसे में गोरखपुर का रहने वाला युवक आ गया था, जिसकी डील गाजियाबाद में होनी थी. लेकिन इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई और गिरोह के दो आरोपियों को मौके से पकड़ा गया.
मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया के नोट
आरोपियों के पास से 30 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोटों पर मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. असली के बदले में इन्हीं नकली नोटों को देकर ये गैंग कई लोगों को चुना लगा चुका है. पुलिस इस गैंग के सरगना की तलाश कर रही है. इतना ही नहीं नोटों की गड्डी को इस तरह से सेट किया गया था, कि ऊपर के दो नोट असली थे और बाकी नकली निकले.