नई दिल्ली/गाजियाबाद:गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi 2022) त्योहार पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. भगवान गणेश के भक्त 10 दिन तक उनकी भक्ति में लीन रहते हैं. इस अवसर पर लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ उनकी मूर्ति की स्थापना कर उनका पूजन अर्चन करते हैं.
लेकिन गणपति का पर्व हो और मोदक का जिक्र का न हो ऐसा संभव नहीं. यूं तो गणेश जी को कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं, जैसे बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़ और नारियल से बनी चीजें जो उन्हें इत्यादि, लेकिन इन सब में बप्पा को सबसे प्रिय मोदक ही है. इसलिए त्योहार की तैयारियों के मद्देनजर बाजार में कई प्रकार के मोदक उपलब्ध हो गए हैं.
बाजार में कई प्रकार के मोदक उपलब्ध: गाजियाबाद के अंबेडकर रोड स्थित सुगंध स्वीट के मालिक राहुल गोयल बताते हैं कि बीते दो वर्षों के मुकाबले इस साल गणेश चतुर्थी पर बाजारों में काफी रौनक है. कोरोना के दौरान धूमधाम से गणेश उत्सव नहीं मन सका. इस बार गणेश उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हमने भी गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं विभिन्न प्रकार के मोदक तैयार किए गए हैं. हमारे यहां मावा मोदक, केसर मावा मोदक, बूंदी मोदक, बेसन मोदक, रोस्टेड मोदक एवं मिल्क केक ड्राई फ्रूट मोदक आदि मौजूद हैं. गणेश चतुर्थी से हफ्ते पहले से ही मोदक के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए थे. आने वाले दिनों में मोदक की अन्य वैरायटी भी तैयार की जाएगी.