दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

GDA के 250 कर्मचारियों की रोकी गई सैलरी, अफसर बोले ये लापरवाही की सजा है!

आए दिन कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन किसी न किसी वजह से रोक दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सामने आया है.

By

Published : Jul 8, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 9:01 AM IST

GDA के 250 कर्मचारियों का वेतन रोका गया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में काम के कर रहे करीब ढाई सौ कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है.

लापरवाह कर्मचारियों को दंड देने का दावा
जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण में आर्थिक तंगी नहीं है. बल्कि काम में तेजी लाने के लिए और लापरवाह कर्मचारियों को दंड देने के उद्देश्य से कर्मचारियों का वेतन रोका गया है.
वहीं कर्मचारियों का कहना है कि पहले हर महीने पहली तारीख को वेतन मिल जाता था. लेकिन इस महीने अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से सभी परेशान हैं

GDA के 250 कर्मचारियों का वेतन रोका गया

क्या सच में फंड की कमी है?
एक तरफ तो अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों की बात कर वेतन रोक रहे हैं तो दूसरी तरफ खबर ये भी है कि प्राधिकरण लम्बे वक्त से वित्तीय संकट से जूझ रहा है.
कुछ दिन पहले ही जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने जमीनों के अधिग्रहण से इंकार किया था. जिससे यह बात स्पष्ट हो गई थी कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में इन दिनों वित्तीय संकट चल रहा है.

Last Updated : Jul 8, 2019, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details