दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर में फर्नीचर का कारोबार हुआ चौपट, 50 फीसदी काम घटा - मुरादनगर लॉकडाउन

फर्नीचर शोरूम के मालिक का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण शादियों में भी उनका काम ठप हो गया है. इसके साथ ही मजदूरों के पलायन करने से प्लाईबोर्ड की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गई है, जिसकी वजह से फर्नीचर बनाने में काम आने वाला प्लाईबोर्ड भी महंगा हो गया है.

furniture showroom condition in muradnagar ghaziabad after lockdown
मुरादनगर में फर्नीचर का कारोबार हुआ बर्बाद, 50 फीसदी काम घटा

By

Published : Jun 22, 2020, 3:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिला में ढाई महीने बाद बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन व्यापार अभी भी चौपट ही है. अनलॉक1.0 में एक जून से बाजार खुलने के बाद व्यापारियों को उम्मीद थी कि उनका कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगेगा, लेकिन अनलॉक 1.0 के 20 दिन बीत जाने के बाद भी मुरादनगर में फर्नीचर कारोबारियों का काम ठप पड़ा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने फर्नीचर शोरूम के मालिक से बातचीत की. फर्नीचर शोरूम के मालिक हाजी इरशाद ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शादी-समारोह बिना फर्नीचर दिए हो रहे हैं. इससे उनके कारोबार पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है.

क्या कह रहे फर्नीचर कारोबारी

सप्ताह में 3 दिन खुलता है बाजार

फर्नीचर शोरूम के मालिक ने बताया कि फैक्ट्रियां बंद होने से पेड़ों की कटाई बंद है. मजदूर भी अपने घर चले गए हैं. प्लाईबोर्ड की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गई है. इस कारण फर्नीचर बनाने में काम आने वाला प्लाईबोर्ड भी अब महंगा हो गया है. दूसरी ओर सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही बाजार खुलता है, जिसकी वजह से कोई खास दुकानदारी नहीं हो रही है. फर्नीचर शोरूम मालिक ने बताया कि ईद के बाद जो दुकानदारी होती थी वह बिल्कुल भी नहीं है. इस बार उनके काम पर 50 फीसदी से अधिक फर्क पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details