नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाईवे के किनारे भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया. आग के धुएं ने सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में बाईपास के किनारे का है. जहां सुबह के वक्त भयंकर धुआं देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आग लगने की वजह साफ नहीं
बताया जा रहा है कि सरकारी कार्य से जुड़ा कुछ सामान और कूड़ा यहां पर पड़ा हुआ था. जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है लेकिन आग की लपटें और भयंकर धुआं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया.