दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डरः किसान आंदोलन में नवरात्री व रमजान के लिये एक साथ हुआ फलाहार - गाजीपुर बॉर्डर में किसान प्रदर्शन

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हिंदू व मुस्लिम किसानों ने एक साथ नवरात्री व रमजान को मनाया. सभी ने एक साथ बैठकर फलाहार ग्रहण किया.

having Fruits
फलाहार

By

Published : Apr 16, 2021, 4:09 AM IST

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने गुरुवार को दूसरे दिन भी रोजा और व्रत की व्यवस्था एक साथ की है. शाम को सभी हिंदू व मुस्लिम समुदाय के किसानों ने साथ बैठकर फलाहार ग्रहण किया.

किसान आंदोलन

किसानों में हमेशा रहा भाईचारा

भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि यहां किसानों में हमेशा से ही इसी तरह भाईचारा बना हुआ है. यह सिर्फ राजनीतिक लोग हैं, जो हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करते हैं. सरकार इस बात को ध्यान से निकाल दे कि हम लोगों के बीच में किसी भी तरह से धर्म को लेकर विवाद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के वक्त से ही, इसी तरह मेल-मिलाप चला आ रहा है, जो बरकरार रहेगा.


ये भी पढेंःपंचायत चुनाव: वोटिंग बॉक्स ले जा रही बस को ग्रामीणों ने रोका, दोबारा चुनाव करवाने की मांग

राजवीर सिंह जादौन ने कहा एक तरफ साधु-संत गेरवे वस्त्र धारण किये व्रत में बैठे हैं, तो साथ में ही मुस्लिम किसान भाई रोजा खोल रहे हैं. सभी के लिये धर्मों के अनुसार, व्यवस्थाओं में कमी नहीं छोड़ी गई है. यूपी गेट पर हर धर्म का स्वागत है. इस दौरान सलीम चौधरी, अतुल त्रिपाठी, मुफ़्ती जसीमुद्दीन, आवेश रफाई, आलम, जमील अहमद, मेहताब, अशफाक, सतबीर सिंह, जगबीर आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details