नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनानास की गिनती सबसे महंगे फलों में की जाती है, क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. कहा जाता है कि अनानास का जूस पीने से चर्बी घटाने में सहायता मिलती है.
लाॅकडाउनः महंगे दामों में बिकने वाला फल अनानास भी हुआ सस्ता - लाॅकडाउन
आम दिनों में सबसे महंगा बिकने वाला फल अनानास अब लाॅकडाउन के चलते सबसे सस्ता बिक रहा है. व्यापारी का कहना है कि मंडी में बड़े व्यापारियों के फल ना खरीद पाने के कारण फल खराब हो रहें हैं, इसलिए वह फलों को सस्ते दामों में बेच रहे हैं.
आम दिनों में भी अनानास की काफी मांग होती है और इसके दाम अन्य फलों के मुकाबले काफी महंगे होते हैं. वहीं अब लाॅकडाउन के चलते अनानास की मांग में भारी कमी आई है और अनानास बाजार में फ्री के दाम बिक रहा है. अनानास व्यापारी से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को अननास व्यापारी शहजाद ने बताया कि बड़ी मंडियों के बंद हो जाने के कारण व्यापारी फल नहीं खरीद पा रहे हैं. फल खराब ना हो जाए इसीलिए वह अनानास को सस्ते दामों में बेच रहे हैं. शहजाद ने बताया कि आम दिनों में अनानास 80 रुपए किलो तक बेचा जाता था, लेकिन अब दो से ढाई किलो का एक अनानास सिर्फ 30 रुपए में बेच रहे हैं. इसके बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे हैं.