दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर के बाजार खुलने के बाद फल व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान - Muradnagar market news

गाजियाबाद स्थित मुरादनगर क्षेत्र के बाजार पूर्ण रूप से खुल गए. जिसके बाद फल व्यापारियों का कहना है कि अब फलों की बिक्री बढ़ी है. इसके साथ ही कुछ व्यापारियों का कहना है कि उनके फल तो बिक रहे हैं, लेकिन सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. ईटीवी भारत ने ग्राउंड पर जाकर जायजा लिया.

fruit traders happy after Muradnagar market opens in ghaziabad
फल व्यापारी हुए खुश

By

Published : May 30, 2020, 2:33 PM IST

नई दिल्ली:लाॅकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिले में व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गाजियाबाद क्षेत्र के बाजार खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं. गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजार खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं. मुरादनगर क्षेत्र के पूर्ण रूप से बाजार खुलने के बाद कैसे हैं फल व्यापारियों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने फल व्यापारियों से खास बातचीत की है.

बाजार खुलने के बाद फल व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान
सेब बेचने वाले कुतुबुद्दीन ने बताया कि बाजार खुलने के बाद उनके फल अच्छे तरीके से बिक रहे हैं. अब उनकी इतनी कमाई हो रही है, जिससे कि वह अपना घर खर्च आसानी से चला सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बाजार बंद होने से घर पर बेरोजगार बैठे हुए थे.


फलों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

तरबूज - खरबूजा बेचने वाले इरफान ने बताया कि बाजार खुलने से ग्राहक तो आ रहे हैं. लेकिन उनके फल सस्ते बिक रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि बाजार के बंद होने से उनको नुकसान हो रहा था, लेकिन बाजार के खुल जाने से उनको फायदा मिल रहा है.

केले बेचने वाले चांद हुए खुश




लाॅकडाउन में नहीं बिक रहे फल

आम बेचने वाले दिलशाद ने बताया कि बाजार खुलने के बाद भी उनके फल नहीं बिक पा हैं. क्योंकि लाॅकडाउन के कारण लोगों के पास पैसे नहीं है.



बाजार बंद होने से हो रहा था नुकसान


केले बेचने वाले चांद ने बताया कि बाजार खुलने से उनको फायदा हुआ है. उनके फलों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन पहले बाजार बंद होने से उनको काफी नुकसान हो रहा था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details