नई दिल्ली:लाॅकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिले में व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गाजियाबाद क्षेत्र के बाजार खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं. गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजार खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं. मुरादनगर क्षेत्र के पूर्ण रूप से बाजार खुलने के बाद कैसे हैं फल व्यापारियों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने फल व्यापारियों से खास बातचीत की है.
फलों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
तरबूज - खरबूजा बेचने वाले इरफान ने बताया कि बाजार खुलने से ग्राहक तो आ रहे हैं. लेकिन उनके फल सस्ते बिक रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि बाजार के बंद होने से उनको नुकसान हो रहा था, लेकिन बाजार के खुल जाने से उनको फायदा मिल रहा है.