दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंग्रेज से शादी के चक्कर मे फंस गई विधवा, फेसबुक पर हुई दोस्ती में लुट गए लाखों! - wedding

आरोप है कि अब धमकी भी दी जा रही है. इसी बात की शिकायत लेकर महाकाल मानव सेवा नाम की संस्था की अध्यक्ष गुरुमा कंचन गिरी के साथ महिला थाने पहुंची. महिला का कहना है कि वह काफी डरी हुई है.

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे

By

Published : Jul 24, 2019, 3:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की रहने वाली महिला के साथ फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से ठगी की गई है. विधवा महिला को कथित रूप से लंदन में रहने वाले शख्स ने शादी का झांसा दिया और लाखों रुपए ठग लिए.

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे

कीमती गिफ्ट देने की कही बात
जानकारी के मुताबिक इंदिरापुरम इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने शिकायत में कहा है कि फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनकी जान-पहचान एक शख्स से हुई. जिसने खुद को लंदन का निवासी बताया. शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और बेटी को संभालने के लिए एक महिला की जरूरत है. सीधे तौर पर उसने पीड़िता को ऑफर दिया कि वह उससे शादी कर ले. जैसे ही पीड़िता झांसे में आ गई शख्स ने कहा कि वह कीमती गिफ्ट महिला को भिजवा रहा है.

आरोपी ने शादी से किया मना
महिला का कहना है कि कीमती गिफ्ट का पैकेट कलेक्ट करने के एवज में शख्स ने फोन करके कहा कि इसकी कस्टम ड्यूटी महिला को चुकानी होगी और अपना गिफ्ट कस्टम काउंटर से ले लेगी. शख्स ने महिला से कहा कि वह उसके अकाउंट में कस्टम ड्यूटी की अमाउंट ट्रांसफर कर दे. जिससे वह डॉलर के रूप में पेमेंट करेगा. महिला झांसे में आ गई और अलग-अलग करके मोटी धनराशि आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी. इसके बाद आरोपी ने महिला से और रकम मांगी, जिसे देने से महिला ने मना कर दिया तो आरोपी ने कहा कि वह शादी नहीं करेगा.

एनजीओ की ली मदद
आरोप है कि अब धमकी भी दी जा रही है. इसी बात की शिकायत लेकर महाकाल मानव सेवा नाम की संस्था की अध्यक्ष गुरुमा कंचन गिरी के साथ महिला थाने पहुंची. महिला का कहना है कि वह काफी डरी हुई है.
वहीं एनजीओ के मुताबिक उनके पास ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए ठगा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details