दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन - ग़ाज़ियाबाद में जुमे की नमाज़ शांतिपूर्वक संपन्न

ग़ाज़ियाबाद में जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न हुई. नमाज़ के दौरान अनहोनी और उपद्रव की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. एक दिन पहले से ही तमाम इलाकों में चौकसी रखी जा रही थी. दल बल के साथ पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों ने इलाके के मानिंद लोगों से शांति पूर्वक नमाज़ अदा करके अपने घर जाने की अपील की.

friday-prayers-concluded-peacefully-ghaziabad-police-administration-was-ready-at-every-corner
friday-prayers-concluded-peacefully-ghaziabad-police-administration-was-ready-at-every-corner

By

Published : Jun 10, 2022, 3:48 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न हुई. नमाज़ के दौरान अनहोनी और उपद्रव की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. एक दिन पहले से ही तमाम इलाकों में चौकसी रखी जा रही थी. दल बल के साथ पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों ने इलाके के मानिंद लोगों से शांति पूर्वक नमाज़ अदा करके अपने घर जाने की अपील की.

इसके साथ ही किसी भी तरह की असामाजिक हरकत में न पड़ने की हिदायत दी गई थी. नमाज़ से पहले मस्दिज के इमाम और तमाम जिम्मेदारों ने भी नमाज़ियों से नमाज़ अदा करने के बाद शांति पूर्वक अपने घरों को जाने की हिदायत दी. जिसका असर ये हुआ कि किसी तरह का उपद्रव नहीं हुआ.

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन

नमाज़ शांति पूर्वक अदा होने और इस दौरान किसी तरह की असामाजिक हरकत न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. नमाज़ के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रखा. अल्पसंख्यकों के इलाकों में भारी फोर्स तैनात की गई थी. जगह-जगह रास्तों पर भी मुस्तैदी रही. इस दौरान ड्रोन से भी कई इलाकों की निगरानी की गई.

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन

सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के मुताबिक जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट भ्रमण कर विभिन्न इलाक़ों का जायज़ा लेते रहे. जुमे की नमाज़ से पहले धर्मगुरुओं और समाज के ज़िम्मेदार लोगों से बात करके शांति की अपील की गई थी. मस्जिद में नमाज के बाद देश में अमन और तरक्की की बदस्तूर दुआ की गई.

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन



इस्लाम नगर की ईदगाह मस्जिद में जुमे की नमाज़ खत्म होने के बाद जिम्मेदार लोग मस्जिद के बाहर खड़े हुए दिखाई दिए. नमाज़ पढ़कर मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों को सीधे घर जाने की हिदायत देते नज़र आए. जिम्मेदार लोगों ने मस्जिद के बाहर लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया. साथ ही किसी से भी न उलझने की सख्त हिदायत भी देते नजर आए.

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन

इस दौरान लोगों से खास अपील भी की गई कि अगर कोई आपसे बहस करे या किसी तरह की अव्यवस्था पैदा करे तो फौरन पुलिस-प्रशासन के अफसरों को खबर दें. सोशल मीडिया और आसपास की अफवाहों को भी नजर अंदाज करने की हिदायत दी गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि लोगों के सहयोग और सजगता से जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक अदा की गई. इसके बाद लोग बिना किसी अनहोनी में पड़े अपने घरों को चले गए.

जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा ग़ाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details