नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के सहबिस्वा ग्राम पति ताज चौधरी ने लाॅकडाउन के कारण अपने गांव में हो रही परेशानियों को देखते हुए अगले रमजान के महीने में राशन की एजेंसी पर आने वाले सारे राशन का भुगतान खुद कर ग्रामवासियों को फ्री में बांटने की घोषणा की है.
रमजान के मद्देनजर राशन का वितरण करेंगे प्रधान पति ताज चौधरी लाॅकडाउन के कारण गरीब मजदूरों का ध्यान रखते हुए सरकार और तमाम सामाजिक संस्थाएं गरीबों की मदद कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर कस्बे के सहबिस्वा गांव वासियों की मदद करने के लिए ग्राम प्रधान पति ताज चौधरी ने अनोखी घोषणा की हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रधान पति ताज चौधरी से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को प्रधान पति ताज चौधरी ने बताया कि वह आने वाले माहे रमजान के महीने में दो बार अपने निजी खर्चे से सरकारी राशन के चालान की राशि का भुगतान स्वयं कर राशन कार्ड धारक ग्रामीणों को मुफ्त में गेहूं चावल देंगे.
ग्रामीणों को देंगे कोरोना किट
इसीलिए उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा है कि राशन की एजेंसी पर कोई भी ग्रामीण पैसे लेकर ना आए, इसके साथ ही रमजान के महीने में गेहूं चावल के अलावा वह अपने खर्चे से राशन का अन्य सामान जैसे चीनी, दाल, नमक, सेवइयां भी मुफ्त में बाटेंगे और अपने गांववासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना किट का भी वितरण करेंगे. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल, साबुन आदि चीजें होंगी. इसके साथ ही वहां मौजूद महिला खुशनुमा ने ग्राम प्रधान की इस घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें इससे बहुत सहूलियत मिलेगी.