दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टोकन के माध्यम से एक बार में 10 लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण की शुरुआत - निशुल्क राशन वितरण की शुरुआत लोनी

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मद्देनजर लोग जरूरतमंद लोगों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी इलाके में आज एक बार में टोकन प्रणाली के माध्यम से 10 लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण की शुरुआत की गई है.

free ration distribution through tokens in ghaziabad
निशुल्क राशन वितरण

By

Published : May 21, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में आज से निशुल्क राशन वितरण की शुरुआत की गई. इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी और लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौजूद रहे. इस मुहिम में एक बार में टोकन प्रणाली के माध्यम से 10 लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा.

निशुल्क राशन वितरण

यह भी पढ़ें:-आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

3 महीने तक निशुल्क राशन

विधायक का कहना है कि राशन कार्ड धारकों को मेडिकल किट और सैनिटाइजर के अलावा 5 किलो राशन दिया जा रहा है. राशन में चावल, गेहूं और चीनी शामिल है. 3 महीने तक इसी तरह का नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा. इसके अलावा 1000 रुपये रेहड़ी पटरी वालों को दिए जा रहे हैं.

नि:शुल्क राशन वितरण की नीति

उनका कहना है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड जल्द बनवा दिए जाएंगे. जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा का कहना है कि किसी भी लाभार्थी को अन्न की दिक्कत ना हो, इसके लिए निशुल्क राशन वितरण की नीति सरकार ने अपनाई है. वहीं कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि राशन वितरण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए.



इलाके में कोई भी भूखा न रहे

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क राशन वितरित करने की योजना को सबतक तक पहुंचाया जाएगा. जिससे लोनी इलाके में कोई भी भूखा ना सोए. पूरे जिले में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है.

आवेदन लेकर तुरंत राशन कार्ड

जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस बात को सुनिश्चित कराया जा रहा है कि एक बार में 10 लोगों को टोकन दिया जाए और उनको राशन वितरित होने के बाद अगले 10 लोगों का नंबर आए. जिससे व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बिगड़े. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन लोगों का आवेदन तुरंत लेकर राशन कार्ड दिए जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details