दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर श्मशान घाट हादसाः पीड़ित परिजनों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा - मुरादनगर श्मशान हादसा पीड़ित परिवार

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने देने की बात कही.

free education for children of muradnagar crematorium incident victims families
पीड़ित परिजनों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

By

Published : Jan 8, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर श्मशान हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने राहत कार्यों की कमान संभालते हुए पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद दी जा रही है.

पीड़ित परिजनों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

शनिवार को गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के 29 बच्चों की (कक्षा 1 से 12) तक की आगामी शिक्षा व्यवस्था निःशुल्क कराई गई. विधायक अजीत पाल त्यागी और जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी 29 बच्चों को घर-घर जाकर शासन प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था संबंधी प्रमाण पत्र बांटे.

विवरण पत्र

गाजियाबाद के मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने बताया कि वह रविवार से पीड़ित परिवारों के बीच में है. प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को जो मदद दी जा रही है, उसे परिवार पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री मुरादनगर हादसे को लेकर बहुत ही संवेदनशील हैं. पीड़ित परिवारों के कुल 29 बच्चे हैं, जो इलाके के विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं. बच्चों के लिए स्कूलों से आदेश निर्गत कराया गया है कि जब तक स्कूल में वह बच्चे पढ़ेंगे उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details