नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर श्मशान हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने राहत कार्यों की कमान संभालते हुए पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद दी जा रही है.
शनिवार को गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के 29 बच्चों की (कक्षा 1 से 12) तक की आगामी शिक्षा व्यवस्था निःशुल्क कराई गई. विधायक अजीत पाल त्यागी और जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी 29 बच्चों को घर-घर जाकर शासन प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था संबंधी प्रमाण पत्र बांटे.