नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना काल में एक तरफ जहां अधिकतर जगहों से नेगेटिव खबरें आ रही हैं, वहीं कुछ सकारात्मक सोच रखने वाले मददगार लोगों के बारे में भी पता चल रहा है. ऐसे ही कुछ लोग गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मरीज और उनके तीमारदारों को मुफ्त नारियल पानी पिला रहे हैं.
ऑक्सीजन लेने वाले मरीज और तीमारदारों को दिया जा रहा मुफ्त नारियल पानी और ओआरएस - मुफ्त नारियल पानी और ओआरएस का वितरण
इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने पीने के फल काफी महंगे हो गए हैं. जिसके चलते लोगों को कोरोना काल में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है. मगर ऐसे में मसीहा बनकर आए कुछ लोग मददगार साबित हो रहे हैं. इससे जाहिर होता है की गरीबों और जरूरतमंदों को दोहरी मदद मिल पा रही है.
इम्यूनिटी बढ़ाने वाले नारियल पानी की कीमत करीब 60 रुपये तक पहुंच गई है. लेकिन इंदिरापुरम गुरुद्वारे से जुड़े हुए सेवादार उन लोगों को मुफ्त नारियल पानी और, ORS दे रहे हैं, जो गुरुद्वारे में लगे मुफ्त ऑक्सीजन लंगर से ऑक्सीजन ले रहे हैं. मरीजों के तीमारदारों को भी नारियल पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेवा से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिली है. लोगों को धूप में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए बकायदा टेंट भी लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: सरकारी राशन कोटेदारों की प्रधानमंत्री से मांग, बंद हो थंब इंप्रेशन से राशन वितरण
दूर-दूर से आ रहे लोग
ऑक्सीजन की फ्री सेवा शुरू होने के बाद से लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. पूरे रास्ते में लोग बाहर से कुछ भी खरीद कर खाना पीना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके इम्यूनिटी लेवल पर असर पड़ सकता था. यही वजह है कि नारियल पानी मुफ्त मिलने या फिर ओआरएस घोल मुफ्त में मिलने से समस्या का समाधान हो रहा है. नारियल पानी थकावट में भी काफी असरदार साबित होता है और ओआरएस घोल से शरीर में नई ऊर्जा आ जाती है.