दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने किया शादीशुदा महिला का कत्ल - अतुल कुमार सोनकर सीओ

महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी, उसी मकान के मालिक योगेश की नजर महिला पर पड़ गई थी. महिला से आरोपी योगेश एकतरफा प्यार करने लगा, लेकिन महिला ने खुद के शादीशुदा होने की बात कही. इसी बात पर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.

freak lover killed a woman in Loni area of ​​Ghaziabad
गाजियाबाद : एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने किया शादीशुदा महिला का कत्ल

By

Published : Sep 9, 2020, 11:45 PM IST

नई दिल्ली : गाजियाबाद में एकतरफा प्यार कर रहे सनकी आशिक ने शादीशुदा महिला की हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी. मामला लोनी बॉर्डर इलाके का है. पुलिस ने आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है, जिस समय आरोपी ने महिला की हथौड़े से पीट कर हत्या की उस समय महिला के दोनों बच्चे भी घर में मौजूद थे.

वीडियो रिपोर्ट

कई बार हथौड़े से हमला करने पर गई जान

वारदात मंगलवार को घटी. हालांकि महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक तरफा प्यार का एंगल सामने आया है.

बताया जा रहा है कि महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी,उसी मकान के मालिक योगेश की नजर महिला पर पड़ गई थी. महिला से आरोपी योगेश एकतरफा प्यार करने लगा, लेकिन महिला ने खुद के शादीशुदा होने की बात कही और युवक योगेश को खुद से दूर रहने को कहा.

इसी बात पर योगेश आग बबूला हो गया और उसने महिला पर हथौड़े से एक के बाद एक कई वार कर दिए. आरोपी योगेश से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है. वारदात के समय घर में महिला के बच्चे भी मौजूद थे.

आरोपी को नहीं पश्चाताप

आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि महिला ने उसकी बात नहीं सुनी. इसलिए उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन उसने यह बिल्कुल नहीं सोचा कि उसकी इस करतूत से महिला के 2 बच्चों का क्या होगा. महिला के घर में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details