नई दिल्ली/गाजियाबादःमामला गाजियाबाद नंद ग्राम का है. यहां पर पुलिस ने ठगी के आराेप में एक ही परिवार के सात सदस्याें काे गिरफ्तार (Fraudster arrested in Ghaziabad)किया है. मुख्य आरोपी राजकुमार जैन है. इस धंधे में उसका साथ उसके दो बेटे, बेटी और पत्नी भी दे रही थी. पुलिस के मुताबिक इस पूरे परिवार ने 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. इनके साथ इनके रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो बतौर पार्टनर इनके लिए काम कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके फ्लैट और प्लॉट सस्ते दामों में बेचा जाता था. एक ही फ्लैट को फर्जी दस्तावेजों से कई कई लोगों को बेच दिया जाता था. इसी तरह प्लॉट की डील भी कई कई लोगों के साथ कर दी जाती थी. आरोपियों पर 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश भी लगातार की जा रही थी. पहचान छुपाकर यह फैमिली दिल्ली और एनसीआर में अलग-अलग जगह पर रह रही थी. आरोपियों ने आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, मंजू जे होम्स, रेड एप्पल और इसी तरह की अन्य दर्जनों कंपनियां बना रखी थी.