दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, वीज़ा और इमीग्रेशन के नाम पर बेरोजगारों को ठगा - गाजियाबाद में नौकरी के नाम पर ठगी

गाजियाबाद पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले बेरोजगार युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

fraud in the name of visa and immigration in ghaziabad
गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

By

Published : Jan 10, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:अगर आपको भी किसी कॉल सेंटर से विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया जाए तो उस कॉल सेंटर से सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसे ही एक कॉल सेंटर के फर्जीवाड़े का खुलासा गाजियाबाद पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से लैपटॉप, सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. खुलासे में पता चला है कि आरोपियों ने विदेश में नौकरी लगवाने और वीजा के नाम पर करोड़ों की ठगी की है.

गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

भोले-भोले बेरोजगार युवाओं को बनाते थे निशाना
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपी फर्जी रूप से गुप्त जगह पर कॉल सेंटर चलाते थे. जहां से बेरोजगार युवकों को फोन किया जाता था और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था. इसके बाद अलग-अलग तरीकों से युवायों के साथ ठगी की जाती थी. मुख्य रूप से ठगी वीज़ा और इमीग्रेशन के नाम पर होती थी, लेकिन इसके अलावा कई बार उन्हें अन्य तरीकों से भी ठग लिया जाता था. नाम बदल-बदल कर बात की जाती थी. कहा जाता था कि अगर जल्दी से जल्दी नौकरी के लिए औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं तो नौकरी हाथ से निकल जाएगी, इसलिए इनके शिकार जल्दी झांसे में आ जाते थे और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते थे.

पहले भी हुई है कार्रवाई
यह पहला मामला नहीं है, जब फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है. इससे पहले भी इसी तरह के फर्जीवाड़े सामने आते रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. यह ठग हर तरीके से लोगों को ठगी करते हैं. कई बार तो फोन पर ओटीपी भेज कर भी लोगों से ठगी होती है और उनसे कहा जाता है कि लिंक शेयर करके ओटीपी इन्हें बता दिया जाए. जिसके बाद बैंक अकाउंट तक यह खाली कर देते हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details