दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत - abroad job fraud gaziabad

गाजियाबाद जिले में एक एजेंसी ने लोगों विदेश में नौकरी दिलाने के नाम 60-60 हजार रुपये वसूले और बाद में एजेंसी के मालिक और कर्मचारी दोनों फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Fraud in the name of getting job abroad in Ghaziabad
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Oct 25, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबादजिले में यूपी और बिहार के दर्जनों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली का है. जहां 12 से अधिक लोग उस एजेंसी के ऑफिस में पहुंचे, जहां से उन्हें विदेश भेजने का झांसा दिया गया था. लोगों ने आरोप लगाया कि विदेश भेजने के नाम पर हर आदमी से 60 हजार रुपये लिए गए थे. लेकिन नकली दस्तावेज थमा कर एजेंसी का मालिक और कर्मचारी फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कौशांबी थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

दर दर की ठोकर खा रहे पीड़ित
एजेंसी के भागने के बाद पीड़ित युवक लगातार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई विदेश में नौकरी करने के लिए एजेंसी को दे दी, लेकिन उसके बाद एजेंसी भाग गई. जिससे पीड़ितों को काफी गहरा झटका लगा है. पीड़ित रो-रोकर पुलिस के सामने भी यही गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह से उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई उन्हें वापस दिलवा दी जाए. गाजियाबाद के इंदिरापुरम और कौशांबी इलाके में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने पूर्व में एक ऐसे गैंग का खुलासा भी किया था, जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा करता था.

जल्द पकड़ा जाएगा गैंग
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूरे गैंग का हाथ हो सकता है, जो विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता है. पुलिस का दावा है कि मामले की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस बात को लेकर पुलिस ने सभी पीड़ितों को आश्वस्त किया है. अब देखना ये होगा कि कब तक पीड़ित युवकों की मेहनत की गाढ़ी कमाई, उन्हें वापस मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details