नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से साहिबाबाद थाना इलाके से चार साल पहले एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. वो मोटरसाइकिल आज भी गाजियाबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही है. चार साल तक पुलिस ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की. उसी चोरी हुई बाइक का चालान अब पीड़ित के घर पहुंच गया.
4 साल पहले चोरी हुई बाइक का चालान पहुंचा घर, पीड़ित परेशान - challan of a stolen bike
चोरी हुई बाइक का चालान पीड़ित के घर अब पहुंचा है. जिसमें लिखा था कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के लिए गाजियाबाद के दिल्ली गेट पर बाइक का चालान काटा गया है. चालान की कॉपी देखकर पीड़ित काफी परेशान हो गए.
4 साल तक नहीं दर्ज की रिपोर्ट
प्रदीप राय साहिबाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में रहते हैं. उनकी मोटरसाइकिल जुलाई 2015 में चोरी हो गई थी. तब उन्होंने सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी. उन्होंने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए साहिबाबाद थाने और तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के कई चक्कर काटे. लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
चोरी हुई बाइक का कटा चालान
उसी चोरी हुई बाइक का चालान उनके घर अब पहुंचा है. जिसमें लिखा था कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के लिए गाजियाबाद के दिल्ली गेट पर बाइक का चालान काटा गया है. चालान की कॉपी देखकर वो परेशान हो गए. उन्होंने इसकी एसएसपी से शिकायत की. तब जाकर उनकी बाइक चोरी की एफआईआर साहिबाबाद पुलिस ने दर्ज की.