दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर के बाहर खड़ी थी कार, चोर चुरा ले गए चारों टायर

गाजियाबाद में एक चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. घर के बाहर खड़ी कार के चारों टायर चोर चोरी कर ले गए.

Four tires
Four tires

By

Published : Oct 31, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्योहारी सीजन में अगर आपकी गाड़ी भी घर के बाहर खड़ी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच भी आपकी गाड़ी के चारों टायरों पर चोरों की नजर है. ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना से सामने आया है. जहां पर घर के बाहर खड़ी महंगी गाड़ी के चारों टायर चोरी कर लिए गए. जाते समय गाड़ी को चोरों ने ईंटों पर खड़ी कर फरार हो गए.

विजय नगर थाना इलाके में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां शातिर चोर एक कार के चारों टायर चोरी कर, कार को ईंटों पर खड़ी कर फरार हो गए. बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात से इलाके के लोग भी हैरान रह गये. चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कार चालक के अनुसार बीती देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है. कार चालक ने कार को घर के बाहर पार्क किया था.

घर के बाहर खड़ी थी कार के चारों टायर चोरी.

ये भी पढ़ें: क्या किया स्पेशल स्टाफ की टीम ने जब नीरज बवानिया गैंग के बदमाश ने उनपर चलायी गाेली

दरअसल पार्किंग न होने के कारण लोग इस इलाके में अपनी कार और वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करते हैं. जहां अब चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इस घटना के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि त्योहारी सीजन में चाक-चौबंद सुरक्षा का दावा करने वाली गाजियाबाद पुलिस कहां सो रही है. क्योंकि चोरों ने बेहद इत्मीनान से चारों टायर खोले और उन्हें लेकर फरार हो गए. लेकिन पुलिस को कानों कान भनक तक क्यों नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कीमती आभूषण बरामद

इस वारदात से यह भी साफ हो गया है कि चोरों की नजर त्योहारी सीजन में आपकी कीमती गाड़ियों के टायरों पर है. अगर आप भी अपनी गाड़ी घर के बाहर के हिस्से में खड़ी करते हैं तो उस पर रात भर नजर रखनी होगी. नहीं तो न जाने कब आपकी कार के टायर चोरी करके कर लिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details