नई दिल्ली/कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण के ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ (Flood In The Brahmaganga Drain) के चलते जहां कई स्थानीय लोग लापता हो गए हैं तो वहीं गाजियाबाद की एक युवती भी पानी की चपेट में आ गई है. सभी लापता लोगों की तलाश के लिए मणिकर्ण में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation Continues In Manikaran) शुरू किया गया है, लेकिन बुधवार शाम तक लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बाढ़ की चपेट में जो लोग आए हैं उनमें मां बेटा और निजी प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी और गाजियाबाद की युवती बताई जा रही है.
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikarn Valley of Kullu) के शांगना गांव का बुजुर्ग तीर्थ राम जब बुधवार सुबह उठा तो वह सुबह उसके लिए एक अनहोनी घटना लेकर आई थी. तीर्थ राम जब अपने कमरे से बाहर निकला तो उसने देखा कि बाहर जमकर बारिश हो रही है और साथ लगते ब्रह्म गंगा नाले में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब लोगों का रुख उसके घर की ओर होने लगा तो वो परेशान हो गया. थोड़ी देर बाद ही उसे पता चला कि ब्रह्म गंगा नाले में बादल फटने (Cloud Burst In Brahmaganga Nala) के चलते उसका बेटा वीरेंद्र भी इसकी चपेट में आ गया है और उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
सिसकते हुए बुजुर्ग तीर्थ राम ने बताया कि बहुत ही खुशी के साथ उसने 1 साल पहले ही अपने बेटे वीरेंद्र की शादी की थी और अब कुछ दिनों में ही उसकी पत्नी की भी डिलीवरी होने वाली है. अब ऐसे में वह इस तरह से उसकी पत्नी और परिवार को सहारा दे पाएंगे.
वहीं, यही हाल अपनेबहू और पोते को खो चुके रोशन लाल का भी था. सुबह जब ब्रह्म गंगा नाले के किनारे अपने घर में ही सब सोए हुए थे, तो नाले में भयंकर हवा और आवाजें आने लगी. तभी परिवार के सभी लोग तुरंत अपने घर से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे. इस बीच उनकी बहू अपने 4 साल के बेटे निकुंज को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जा री थी. अपनी बहू और पोते को आता देख वह भी तुरंत उनकी मदद के लिए आगे बढ़े और उन्होंने अपनी बहू का हाथ थामना चाहा, लेकिन पल भर में पानी का सैलाब आया और उनकी बहू का हाथ उनके हाथ से छूट गया. इसी बीच पोते और बहू उनकी आखों के सामने पानी में बह गए.
यह नजारा देख मानो उनके दिल की धड़कन ही रुक गई. हालांकि उन्होंने भी अपने परिजनों के साथ मिलकर उन्हें तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.