दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: किसान आंदोलन जारी, चार लोग लाते हैं दो लाख रोटियां - गाजियाबाद में किसानों के आंदोलन

कृषि कानून को लेकर किसानों का जगह जगह प्रदर्शन जारी है. वहीं गाजियाबाद में प्रदर्शन कर रहे किसानों का पेट भरने के लिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब और शीशगंज गुरुद्वारा साहिब से सेवादारों की टीम लगी हुई है.

Four people bring two lakh loaves to feed the farmers  in Ghaziabad
गाजियाबाद में किसानों का आंदोलन

By

Published : Dec 4, 2020, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में किसानों के आंदोलन के दौरान उनका पेट भरना भी काफी जरूरी है. ऐसे में दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब और शीशगंज गुरुद्वारा साहिब से सेवादारों की टीम लगी हुई है. ये टीम करीब दो लाख रोटियां लेकर दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंची. पिछले कुछ दिनों से चल रहे धरने के दौरान ये टीम करीब पांच लाख रोटियां, सब्जी,दाल चावल का इंतजाम कर चुकी है.

गाजियाबाद में किसानों का आंदोलन
चार सदस्य रोजाना ला रहे लाखों रोटियांकिसानों की सेवा में लगे गुरुद्वारे से जुड़े सेवकों का कहना है कि जब तक ये आंदोलन चलेगा,तब तक इसी तरह से रोटियां यहां पहुंचाई जाती रहेंगी. रोटियों के लाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए जाते हैं, जिसमें दो गाड़ियों में इन रोटियों को लाया जाता है. रोटी, सब्जी, दाल, चावल को इस तरह से पैक करके लाया जाता है कि वह गर्म रहें. सेवा करने वाली टीम में 4 सदस्य हैं, जो सुबह और शाम दो गाड़ियों में इस पूरे इंतजाम को कर रहे हैं.



मशीनों से बनाई जा रही रोटियां
वहीं उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे से जुड़ी कमेटी ने रोटियां बनाने के लिए मशीनों का इंतजाम किया हुआ है, जिससे रोटियां जल्दी बन रही हैं. साथ ही अतिरिक्त सेवादारों को भी लगाया गया है. गुरुद्वारे से जुड़ी कमेटी यह बात पूरी तरह से साफ कर दी गई है कि किसानों के आंदोलन में किसी भी तरह से खाने-पीने की कमी नहीं होने दी जाएगी. वहीं अगर आंदोलन आगे बढ़ा ,तो गुरुद्वारे की तरफ से कंबल की व्यवस्था भी करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details