नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्तिथि नियंत्रण में है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का बढ़कर 9 पहुँच गया है. जबकि जिले में अब तक 55 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
गाज़ियाबाद: कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, सक्रीय मरीजों की संख्या हुई 9 - corona cases found in ghaziabad
गाजियाबाद में गुरुवार को 4 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या नौ है, जबिक एक को डिस्चार्ज किया गया है.
four new corona cases found in ghaziabad
गुरुवार को गाजियाबाद में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 55,652 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 55,558 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. आज एक मरीज़ को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 461 लोगों की मौत हो चुकी है.