नई दिल्ली/गाजियाबाद :GRP ने चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चलती ट्रेन से लैपटॉप और मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इन पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना आलम भी शामिल है, जो कि बिहार का रहने वाला है.
गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर उनके पार्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेचने वाली गैंग के चार बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश दिल्ली के गफ्फार, लक्ष्मी नगर आदि मार्केट में लैपटॉप और मोबाइल के पार्ट बेच देते थे, जिसकी वजह से यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे.
गाजियाबाद में साथियों संग धरा गया सरगना दिल्ली में बिजनेस जमाने के लिए बिहार के युवक ने एक बड़ा आपराधिक प्लान तैयार किया. इसे पूरा करने के लिए उसने अपने साथ कुछ बेरोजगार लड़कों को जोड़ा और फिर चलती ट्रेनों में वह सब कुछ करने लगा, जिससे रेलवे पुलिस की नींद उड़ गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस पूरे गैंग तक पहुंच पाई है.
ये भी पढ़ें-ज्वेलरी शॉप लूटने का बनाया प्लान, पुलिस ने वारदात से पहले ही पहुंचाया अस्पताल
दरअसल, गैंग के सरगना आलम ने कुछ समय पहले सपना देखा था कि वह दिल्ली में मोबाइल और लैपटॉप का बिजनेस करेगा. इसीलिए बिहार में रहते हुए आलम ने गैंग बनाकर ट्रेनों में लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने की योजना तैयार की थी. बिजनेस जमाने के लिए उसे जो पैसा चाहिए था, उसके लिए उसने अपराध का रास्ता चुना.
बताया जाता है कि इसके लिए वह बेरोजगार युवाओं को चिन्हित करता था और उन्हें गैंग में शामिल कर लेता था. आलम समेत चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस इनके पकड़े जाने के बाद इनके तीन फरार सदस्यों की धरपकड़ में जुटी हुई है. साथ ही इनसे चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों पर भी नकेल कसने की बात जीआरपी पुलिस कह रही है. जीआरपी पुलिस अनुमान लगा रही है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों में कमी आएगी.