नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के पूर्व बीएसपी विधायक सुरेश बंसल का कोरोना के चलते निधन हो गया. वह 13 जनवरी से कोरोना संक्रमण के चलते यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे. 26 जनवरी को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, लेकिन खून में कॉर्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि 80 वर्षीय पूर्व विधायक सुरेश बंसल का रेस्पाइरेटरी टीम इलाज कर रही थी. डॉक्टर ने बताया कि बंसल को 13 जनवरी को कोविड-19 के संक्रमण के चलते और सांस की ज्यादा तकलीफ होने की वजह से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.
सुरेश बंसल के शरीर में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया था. जांच में पता चला है कि उन्हें हृदयाघात भी हुआ था. 26 जनवरी को उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, लेकिन कोमॉर्बिडिटी, हृदय रोग और किडनी रोग व सांस की गंभीर समस्या के सामूहिक कारणों से वह वेंटिलेटर से बाहर न आ सके.
इसे भी पढ़ें :गाजियाबाद: नरेंद्र सिसोदिया के शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पूर्व विधायक सुरेश बंसल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अतुल गर्ग ने बयान जारी करके कहा कि वह एक अच्छे वक्ता, व्यवहार कुशल और मृदुभाषी थे. वह हमारे प्रेरणा स्रोत थे. जब कभी भी हम मिलते थे तो बड़े ही आदरभाव व विनम्र तरीके से बातें होती थीं. सुरेश बंसल कुशल राजनीतिज्ञ थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत आघात पहुंचा है. मैं परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह देने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. साथ ही उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की दुआ करता हूं.