दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने जीती कोरोना से जंग, यशोदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना से जंग जीत गए हैं. कल्याण सिंह गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में करीब 2 हफ्ते पहले एडमिट हुए थे.

Former CM Kalyan Singh wins battle from Corona discharges from Yashoda Hospital
गाजियाबाद : पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने जीती कोरोना से जंग, यशोदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

By

Published : Oct 12, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कल्याण सिंह को 16 सितंबर को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. कल्याण सिंह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कोरोना को हराकर जब वो अस्पताल से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी. उनका फूलों से स्वागत किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

89 साल के कोरोना योद्धा हैं कल्याण सिंह

अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि 89 साल के कल्याण सिंह कोरोना योद्धा हैं. सकारात्मक तरीके से उन्होंने कोरोना के जंग लड़ी और ठीक हो कर घर वापस लौट रहे हैं. जाते समय उन्होंने डॉक्टरों एवं नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य सभी स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान उनके बेटे राजवीर सिंह भी मौजूद रहे. अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीएन अरोड़ा का कहना है कि अपने आत्मविश्वास से कल्याण सिंह ने इस जंग को जीता है.

अस्पताल में मिली थी गुड न्यूज

बाबरी पर फैसले के समय कल्याण सिंह अस्पताल में ही एडमिट थे और उस मामले में बरी होने की सकारात्मक खबर भी उन्हें अस्पताल में ही मिली थी. इसके बाद उन्होंने मिठाई खाकर अपनी खुशी भी जाहिर की थी. लखनऊ से जब उन्हें गाजियाबाद शिफ्ट किया गया था, उस समय उनकी हालत काफी क्रिटिकल थी, लेकिन उनके स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने के बाद सभी के चेहरे खिल गए.

Last Updated : Oct 12, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details