नई दिल्ली/गाजियाबाद :मुरादनगर पुलिस ने हत्या के मामले में मुरादनगर के पूर्व बसपा विधायक वहाब चौधरी और उसके भतीजे के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि रविवार को मुरादनगर में समीर नाम के युवक की हत्या का वाक्या सामने आया था, जिसके बाद पुलिस जांच में पूर्व विधायक का नाम सामने आया.
मुरादनगर हत्या मामले में पूर्व बसपा विधायक भतीजे सहित गिरफ्तार - Muradnagar former BSP MLA arrested
गाजियाबाद मुरादनगर पुलिस ने रविवार को मुरादनगर इलाके में हुई हत्या के मामले में मुरादनगर के पूर्व बसपा विधायक और उसके भतीजे के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.
![मुरादनगर हत्या मामले में पूर्व बसपा विधायक भतीजे सहित गिरफ्तार Former MLA arrested in murder case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12432483-561-12432483-1626078890176.jpg)
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पिछले साल हुई आरोपी विधायक के भाई की पत्नी की हत्या से भी जुड़ा हुआ है. पिछले साल मई महीने में हुई वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद की पत्नी की हत्या में आस मोहम्मद और समीर सहित उसका एक अन्य साथी शामिल था. वारदात के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया था.
कुछ समय पहले समीर जेल से बाहर आया था, जिसके बाद पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने प्लानिंग के साथ समिर की हत्या कर उसकी लाश खाली प्लॉट में फेंक दी. गौरतलब है कि विधायक समिर की हत्या के साथ यह सिद्ध करना चाहता था कि उसके भाई की पत्नी की हत्या में सिर्फ समीर शामिल था, जिससे बाकी परिवार के माथे पर लगा हत्या का कलंक मिट सके.