नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुरादनगर थाने में बीती रात पुलिस के सामने जमकर मारपीट हुई. मामला सारा नाम की महिला की हत्या से जुड़ा है. बसपा के पूर्व विधायक के भाई आस मोहम्मद ने बीती शाम अपनी पत्नी सारा की हत्या कर दी थी. आस मोहम्मद को गिरफ्तार करके थाने लाया गया था. इस दौरान थाने पहुंचे महिला के परिजनों के साथ आरोपी के परिवार वालों ने मारपीट की. सब कुछ पुलिस के सामने हुआ.
हत्यारोपी के परिवार ने पुलिस के सामने की मारपीट, आज कोर्ट में होगी पेशी - former BSP MLA Brother of shot his wife
गाजियाबाद में मुरादनगर थाने में बीती रात पुलिस के सामने जमकर मारपीट हुई. बता दें कि मुरादनगर इलाके में बीती रात घरेलू झगड़े के कारण बसपा के पूर्व विधायक के भाई आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी को गोली मार दी थी.
![हत्यारोपी के परिवार ने पुलिस के सामने की मारपीट, आज कोर्ट में होगी पेशी former BSP MLA Brother of shot his wife in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7364112-thumbnail-3x2-hhhh.jpg)
पूर्व विधायक के भाई ने की हत्या
जानकारी के अनुसार मुरादनगर इलाके में बीती रात घरेलू झगड़े के कारण बसपा के पूर्व विधायक के भाई आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी को गोली मार दी थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन देर रात तक थाने में जमावड़ा लगा रहा. दोनों पक्षों के लोग थाने में ही मौजूद रहे. इसी बीच उनके बीच बार-बार तनातनी होने लगी. नोकझोंक के दौरान मारपीट भी देखी गई, लेकिन सवाल उठ रहा है कि पुलिस के सामने मारपीट करने वाले ये लोग पुलिस से क्यों नहीं डर रहे.
आरोपी को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
आरोपी आस मोहम्मद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पता चला था कि आस मोहम्मद पर पहले से ही संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पत्नी से झगड़े की खबर भी कई बार आती थी, लेकिन वह पत्नी को गोली मार देगा, यह किसी ने सोचा नहीं था. पत्नी सारा का परिवार बुलंदशहर से गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचा था. बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है और आरोपी को सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रहा है.