दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पूर्व भाजपा MLC ने थामा RLD का दामन, यूपी में सपा-रालोद की साझा सरकार बनाने का दावा - यूपी में सपा-रालोद की साझा सरकार बनाने का दावा

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रालोद ने गाजियाबाद में बीजेपी छोड़कर आए MLC मंगल सेन कोरी और अफ़ज़ाल अल्वी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने सूबे में समाजवादी पार्टी के साथ साझा सरकार बनाने का दावा भी किया.

former-bjp-mlc-joins-rld-claims-to-form-joint-government-of-sp-rld-in-up
former-bjp-mlc-joins-rld-claims-to-form-joint-government-of-sp-rld-in-up

By

Published : Dec 31, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान भी तेज़ कर दिया है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल ने भी संगठन में जान फूंकना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने आज मुरादनगर के नगर अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही भाजपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए मंगल सेन कोरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है. इस कार्यक्रम के दौरान रालोद पदाधिकारियों ने यूपी में सरकार बनाने का दावा किया है.

गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक दल की 3 विधानसभा सीटें पक्की मानी जा रही हैं. जिले की अन्य 2 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी ने दो साझा प्रत्याशी उतारने की योजना बनाई है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने मुरादनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी में सरकार बनाने की बात कही.

पूर्व भाजपा MLC ने थामा RLD का दामन, यूपी में सपा-रालोद की साझा सरकार बनाने का दावा


गाजियाबाद के रालोद जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि आज उन्होंने अफ़ज़ाल अल्वी को मुरादनगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही आज राष्ट्रीय लोक दल में भाजपा के पूर्व एमए़सी मंगल सेन कोरी शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक दल को लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर विधानसभा सीटें मिली हैं. ऐसे में उनको तीसरी बार गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. गाजियाबाद की विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने के लिए वह पूरी मेहनत कर रहे हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन जनता की आवाज हैं. जोकि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है.

पूर्व भाजपा MLC मंगल सेन कोरी और अफ़ज़ाल अल्वी ने RLD की सदस्यता ग्रहण की
राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि वह बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. वह हर बूथ पर अपने 10 कार्यकर्ता नियुक्त कर रहे हैं. जिनकी जिम्मेदारी अब से वोट डलवाने तक होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने झूठ के बल पर सत्ता हासिल की थी और अब बदलाव की आंधी है. इस बार पूरे बहुमत के साथ उनकी सरकार बनने जा रही है. जन विश्वास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा का जन विश्वास खत्म हो चुका है. इसीलिए उनको जन विश्वास यात्रा की आवश्यकता पड़ रही है. अगर प्रदेश सरकार कार्य करती तो उनको जन विश्वास यात्रा निकालने की जरूरत न पड़ती. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी से भाजपा और 2024 में देश से भाजपा की विदाई हो जाएगी.भाजपा छोड़ राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामने वाले भाजपा के पूर्व एमएलसी मंगल सेन कोरी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. जिसका उदाहरण कोरी जाति है, जो अनुसूचित जाति में तो है लेकिन मुरादनगर के लोगों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनते हैं. उनका आरोप है कि पैसे देने वालों के प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ भाजपा सरकार बनवाने का काम किया था. वह उस पर खरी नहीं उतरी है. प्रदेश में सुविधा शुल्क दिए बिना कोई भी काम नहीं होता है. इसके साथ ही आने वाले समय में वह अनुसूचित जाति के लोगों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विशाल धरना-प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :सपा-रालोद की संयुक्त रैली में भीड़ का रेला, टूटा मंच
गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत बिडडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में लाल किले के प्राचीर से कहा था कि वह किसानों के बकाया गन्ने का पूरा भुगतान कराएंगे, लेकिन भुगतान आज तक नहीं हुआ है. उनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने 5 साल में सिर्फ गन्ने के दाम ₹35 बढ़ाए हैं. यानी के 7 रुपए प्रति साल के हिसाब से किसानों के गन्ने का दाम बढ़ाया गया है. ऐसे में किसानों के साथ-साथ भाजपा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है. नव नियुक्त राष्ट्रीय लोकदल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष अफ़ज़ाल अल्वी ने कहा कि वह पूरी तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details