नई दिल्ली/गाजियाबादः हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा था कि वह चीन की मदद से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कराएंगे. इस बयान के बाद सियासी हलकों में विरोध बढ़ता दिखाई दे रहा है.
फारूक अब्दुल्ला पर चलाया जाए देशद्रोह का मुकदमा: पूर्व सैनिक कल्याण समिति - farooq abdullah
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बयान पर पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बीसी बंसल ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला की संसद सदस्यता की बर्खास्तगी और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करते हैं.
पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बीसी बंसल ने कहा सैनिक परिवार की ओर से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद फारूक अब्दुल्ला के देश विरोधी एवं चीन के समर्थन के विषय में दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते है. सरकार से उनकी संसद से सदस्यता की बर्खास्तगी और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करते हैं. फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिया गया बयान देश विरोधी है, जिससे पूरे सैनिक परिवार में रोष है.
उन्होंने कहा समिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज अपनी मांगों को रखा गया है. फारूक अब्दुल्लाह के बयान के बाद सैनिक परिवारों में रोष है. इस तरह के बयानों से हमारी सेना, सैनिक परिवारों और देशभक्त जनता का मनोबल गिरता है.