नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश के किसी भी त्योहार की बात हो तो दुनिया भर में भारतीय त्योहारों की धमक रहती है. विदेशी भी भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं. ऐसा ही कुछ गाजियाबाद में भी देखने को मिला जहां विदेशी महिला ने स्थानीय लोगों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. वसुंधरा की एक सोसाइटी में लोहड़ी के मौके पर विदेशी महिला पहुंची थी.
गाजियाबाद: लोहड़ी उत्सव में जमकर झूमी विदेशी महिला - Indian festival celebrated by foreigner
विदेश से दिल्ली घूमने आई विदेशी महिला ने भी गाजियाबाद में लोहड़ी का त्योहार मनाया और भारतीय संस्कृति और व्यंजनों की भी जमकर तारीफ की
लोहड़ी मनाती विदेशी महिला
वसुंधरा इलाके में पहुंची थी विदेशी महिला
दरअसल यह विदेशी महिला दिल्ली घूमने के लिए आई हुई है. और यहां पर अपने एक पहचान वाले के घर पहुंची थी. इस दौरान जब लोहड़ी का त्योहार सोसाइटी में मनाया जाने लगा, तो वह भी जश्न में डूब गई. विदेशी महिला ने कहा कि भारतीय संस्कृति जैसी दुनिया में कोई संस्कृति नहीं.और वह इसे काफी इंजॉय कर रही है. उन्होंने भारतीय खाने की भी काफी तारीफ की.
Last Updated : Jan 13, 2020, 11:32 PM IST