दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोहड़ी उत्सव में जमकर झूमी विदेशी महिला - Indian festival celebrated by foreigner

विदेश से दिल्ली घूमने आई विदेशी महिला ने भी गाजियाबाद में लोहड़ी का त्योहार मनाया और भारतीय संस्कृति और व्यंजनों की भी जमकर तारीफ की

Foreign women also celebrated Lohri in Ghaziabad
लोहड़ी मनाती विदेशी महिला

By

Published : Jan 13, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश के किसी भी त्योहार की बात हो तो दुनिया भर में भारतीय त्योहारों की धमक रहती है. विदेशी भी भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं. ऐसा ही कुछ गाजियाबाद में भी देखने को मिला जहां विदेशी महिला ने स्थानीय लोगों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. वसुंधरा की एक सोसाइटी में लोहड़ी के मौके पर विदेशी महिला पहुंची थी.

लोहड़ी मनाती विदेशी महिला

वसुंधरा इलाके में पहुंची थी विदेशी महिला
दरअसल यह विदेशी महिला दिल्ली घूमने के लिए आई हुई है. और यहां पर अपने एक पहचान वाले के घर पहुंची थी. इस दौरान जब लोहड़ी का त्योहार सोसाइटी में मनाया जाने लगा, तो वह भी जश्न में डूब गई. विदेशी महिला ने कहा कि भारतीय संस्कृति जैसी दुनिया में कोई संस्कृति नहीं.और वह इसे काफी इंजॉय कर रही है. उन्होंने भारतीय खाने की भी काफी तारीफ की.

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details