नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना काल के दौरान निजी स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस जमा ना होने पर कई स्कूलों द्वारा तो छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस तक से वंचित कर दिया गया है. इसी को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया गाजियाबाद के पदाधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय पर बैठक की.
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला के समस्त निजी स्कूलों के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 4 जुलाई, 2020 को जो शासनादेश जारी हुआ है उसका सख्ती से पालन किया जाए. सभी स्कूल इस शासनादेश को अपने स्कूल की वेबसाइट पर प्रदर्शित करें. इसके साथ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी शासनादेश चस्पां किया जाए और सभी अभिभावकों में शासनादेश का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम लोगों को भी शासनादेश के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके.
अभिभावकों से बनाया जाए तालमेल
जिलाधिकारी ने निजी स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूल एक फॉर्मेट डिवेलप करेगा. इसमें फीस जमा करने वाले और फीस जमा ना करने वाले अभिभावकों से आवेदन पत्र के आधार पर विचार करते हुए फीस किस्तों में जमा करने पर निर्णय लेंगे और पेमेंट प्लान बना कर अभिभावकों को देंगे.