नई दिल्ली/गाजियाबदः कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी लोगों को संचार के अनेकों माध्यमों से अपील और जागरूक कर रही है. इसके साथ ही अब सरकार को सहयोग करने के लिए शहरों से सटे कस्बे और छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़कों पर स्लोगन लिखवा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सड़कों पर स्लोगन लिख रहे पेंटरों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की. स्लोगन लिख रहे हैं पेंटर सुनील कुमार ने बताया कि वह मुरादनगर के अन्य क्षेत्रों में 3 दिन से सड़कों पर स्लोगन लिख रहे हैं.