दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: मेन चौराहों पर लिखवाए जा रहे हैं कोरोना को लेकर स्लोगन

मुरादनगर नगर पालिका परिषद सड़कों पर स्लोगन लिखवा कर लोगों को जागरूक कर रही है. जिसमें लिखा है-'कोरोना, कोई घर से बाहर ना निकलें, जान है तो जहान है'

For fighting coronavirus Slogans written on Muradnagar chauraaha Ghaziabad
कोरोना स्लोगन

By

Published : Apr 29, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबदः कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी लोगों को संचार के अनेकों माध्यमों से अपील और जागरूक कर रही है. इसके साथ ही अब सरकार को सहयोग करने के लिए शहरों से सटे कस्बे और छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़कों पर स्लोगन लिखवा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

चौराहों पर लिखवाए जा रहे हैं कोरोना को लेकर स्लोगन

मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सड़कों पर स्लोगन लिख रहे पेंटरों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की. स्लोगन लिख रहे हैं पेंटर सुनील कुमार ने बताया कि वह मुरादनगर के अन्य क्षेत्रों में 3 दिन से सड़कों पर स्लोगन लिख रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वह दिन में तीन स्लोगन ही बना पाते हैं. एक स्लोगन में उनको 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है और 7 से 8 लोगों की टीम एक स्लोगन को बनाने का काम करती हैं.

8 लोगों की टीम करती है काम

कारीगर ने बताया कि वह इन स्लोगन को शहर के मुख्य चौराहों पर लिखने का काम करते हैं, जिससे कि चौराहों पर भीड़ इकट्ठा ना हो. वह खुद भी लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि घर से बाहर ना निकलें. इसके साथ ही स्लोगन लिख रहे दूसरे पेंटर ने बताया कि 1 स्लोगन बनाने के लिए वह चार रंगों का इस्तेमाल करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details