नई दिल्ली/गाजियाबाद:खाद्य विक्रेताओं ने गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को पत्र लिख कर गाजियाबाद पुलिस की शिकायत कर दी है.
'पुलिसकर्मी मुफ्त में मंगवाते हैं खाना'
एसएसपी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि थानों और चौकियों से फोन कर मुफ्त में पुलिसकर्मियों द्वारा खाना मंगाया जाता है. साथ ही थानों और चौकियों में आयोजित समारोह में मंगाए गए खाने और स्नैक्स का भुगतान भी नहीं किया जाता है. हाल ही में संपन्न दिवाली महोत्सव के दौरान शहर की कई मशहूर मिठाई की दुकानों से गाजियाबाद के सभी थाना अध्यक्षों के नाम से मिठाई और ड्राई फ्रूट के कई सो डिब्बे मुफ्त अथवा आधे दामों में मंगवाए गए थे जिनका भुगतान अभी तक बकाया है.