नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी इलाके की बंद फैक्ट्री में, गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा था. जिसकी खबर पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद बंद फैक्ट्री से दर्जनों सिलेंडर बरामद किए गए हैं. साथ ही गैस रिफलिंग के अवैध उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
गाजियाबाद की बंद पड़ी फैक्ट्री में खाद्य आपूर्ति विभाग का छापा बताया जा रहा है कि ये धंधा पिछले कई सालों से यहां चल रहा था. बाहर से फैक्ट्री बंद दिखाई देती थी. लेकिन अंदर अवैध गैस रिफलिंग करके यहां से सिलेंडर की सप्लाई की जा रही थी. मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
हो सकता था बड़ा हादसा
जिस तरह से बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर अवैध गैस रिफिलिंग चल रही थी, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. जिस तरह के उपकरण बरामद किए गए हैं, उससे साफ है कि एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस को रिफिल किया जाता था. यह भी साफ है कि नामी कंपनियों के गैस सिलेंडर यहां लाकर उनमें से गैस काटी जाती होगी. यह भी साफ हो गया है कि लोगों के घरों तक पहुंचने वाले गैस सिलेंडर में यहां पर गैस निकाली जाती होगी, और लोगों को कम गैस पहुंचती होगी. संबंधित गैस एजेंसी को भी जानकारी दी जा रही है.
कंपनी डिलीवरी कर्मचारी के मिले होने का शक
सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के इस मामले में मिले होने का शक है. माना जा रहा है कि लोगों के घरों में सिलेंडर डिलीवर करने से पहले इस बंद फैक्ट्री में लाए जाते थे. और यहां से उनमें से थोड़ी सी गैस निकाली जाती थी. जिसके बाद गैस को दूसरे सिलेंडरों में भर दिया जाता था. और उन्हें ब्लैक में बेचने का कारोबार यहां से किया जा रहा था. कहा जा रहा है कि यह मामला काफी बड़े लेवल से जुड़ा हुआ हो सकता है. जांच के बाद आगे की तस्वीर साफ होगी.