दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नामी कंपनियों के नाम पर फैक्ट्री में बनाई जाती थी नकली घी, रेड में हुआ भंडाफोड़ - गाजियाबाद

गाजियाबाद के शास्त्री नगर और नई बस्ती इलाके में फूड सेफ्टी विभाग ने रेड की है. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि त्योहारी सीजन में, इस तरह के गोरखधंधे सक्रिय हो गए हैं, जो नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं. लेकिन उन सभी पर शिकंजा कसने का भी पूरा एक्शन प्लान तैयार है.

food Safety department raids in Shastri Nagar and Nai Basti area of Ghaziabad
नकली घी बनाने का हुआ भंडाफोड़

By

Published : Oct 16, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/ ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद के शास्त्री नगर और नई बस्ती इलाके में फूड सेफ्टी विभाग ने रेड की है. दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर रेड की गई है, जहां पर नकली घी बनाया जा रहा था. भारी संख्या में यहां से मिलावटी घी बरामद किया गया है. हैरत की बात ये है कि नामी कंपनियों के पैकेट और डिब्बे भी दोनों जगह से बरामद हुए हैं. इन्हीं नकली डिब्बों में त्योहारी सीजन में मिलावटी घी को बाजार में उतारने की तैयारी थी. मामले में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मिलावटी घी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मिलावटी घी बनाने के लिए, वनस्पति और एसेंस समेत, कई अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया जा रहा था. ये सभी सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं.

नकली घी बनाने का हुआ भंडाफोड़


शिकायत पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है घी की नामी कंपनी ने फूड सेफ्टी विभाग को सूचना दी थी, कि उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके, नकली घी का कारोबार करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं. इसी जानकारी के आधार पर फूड सेफ्टी विभाग ने जानकारी को डेवलप किया और छापेमारी की गई. मौके से पकड़े गए एक आरोपी ने बताया कि पिछले 6 महीने से नकली घी बनाया जा रहा था. नवरात्रि से पहले इसकी बड़ी सप्लाई भी की गई थी.


त्योहारी सीजन में हो सकता है सेहत से खिलवाड़

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि त्योहारी सीजन में, इस तरह के गोरखधंधे सक्रिय हो गए हैं, जो नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं. लेकिन उन सभी पर शिकंजा कसने का भी पूरा एक्शन प्लान तैयार है. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी का कहना है कि विश्वसनीय दुकानों से ही त्योहारी सीजन में घी और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details