नई दिल्ली/गाजियाबाद:मंगलवार को लोनी के एक निजी स्कूल से लॉकडाउन के दूसरे चरण के सातवें दिन भी फोन कॉल के माध्यम से लगभग 3 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को लोनी नगर पालिका में विभिन्न वार्डों में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था दुरुस्त रही.
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि इस संकट की घड़ी में सुरक्षा और सतर्कता के साथ रहना ही सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा है. मेरे सभी लोगों से अनुरोध है कि हर घंटे में अपने हाथ धोते रहें अपने घरों से बाहर ना निकले, सरकार की सभी बातों पालन करें.
लॉकडाउन: फोन कॉल पर गरीबों के घर पर पहुंच रहा खाना, PPE किट पहनकर डिलीवरी
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि इस संकट की घड़ी में सुरक्षा और सतर्कता के साथ रहना ही सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा है. मेरे सभी लोगों से अनुरोध है कि हर घंटे में अपने हाथ धोते रहें अपने घरों से बाहर ना निकले, सरकार की सभी बातों पालन करें.
अगर हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगे तो निश्चित ही कोरोना हारेगा और लोनी जीतेगा.
कोरोना वारियर्स का किया धन्यवाद
उन्होंने कहा मैं शासन प्रशासन, पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों, पत्रकार और उन सभी का राष्ट्रभक्तों का बहुत-बहुत हाथ जोड़कर शीश झुका कर धन्यवाद करता हूं, जो लोग इस संकट की घड़ी में लोनी की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना योगदान दे रहे हैं.
PPE किट पहन कर किया जा रहा खाना वितरित
लोनी विधानसभा क्षेत्र में फोन कॉल के माध्यम से बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को भोजन पहुंचाया जा रहा है. भोजन वितरित कर रहे तमाम कार्यकर्ताओं को पर्सनल प्रोटेक्शन किट दी गई है, जिससे की खाना बाटने के दौरान किसी प्रकार के वायरस का संक्रमण ना हो.