नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों पर खाने का संकट मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है.
एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.