नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्यौहारों पर मिठाइयों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. त्यौहारों की आड़ में मिलावटखोर नकली मावा, पनीर और खोया को बाजार में बेचने की फिराक में रहते हैं. इतना ही नहीं मिलावटखोर दीवाली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयों को बाजारों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में फूड विभाग के अधिकारी मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर मिठाइयों नमूने ले रहे हैं. फूड विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में बुधवार को फूड विभाग की टीम ने कवि नगर में मिठाई की कई दुकानों में छापेमारी कर मिठाइयों के नमूने लिए. फूड विभाग को शिकायतें मिल रही हैं कि कई दुकानों पर नकली खाद्य सामग्री बेची जा रही है. शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए विभाग की पांच टीमें दुकानों पर जाकर सैंपल इकट्ठा कर रही हैं.