दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कविनगर में फूड विभाग ने की छापेमारी, कई दुकानों से लिए मिठाइयों के सैंपल - खाद्य पदार्थ मिलावटखोरी गाजियाबाद

त्यौहारों पर मिठाइयों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. इसे देखते हुए बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में बुधवार को फूड विभाग की टीम ने कवि नगर में मिठाई की कई दुकानों में छापेमारी कर मिठाइयों के नमूने लिए और जांच के लिए लैब में भेज दिए.

Food department raids in Kavinagar Ghaziabad in view of adulteration
फूड विभाग छापामारी कविनगर खाद्य पदार्थ मिलावटखोरी गाजियाबाद दीवाली त्यौहार खाद्य पदार्थ मिलावटखोरी

By

Published : Nov 11, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्यौहारों पर मिठाइयों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. त्यौहारों की आड़ में मिलावटखोर नकली मावा, पनीर और खोया को बाजार में बेचने की फिराक में रहते हैं. इतना ही नहीं मिलावटखोर दीवाली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयों को बाजारों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में फूड विभाग के अधिकारी मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर मिठाइयों नमूने ले रहे हैं. फूड विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

सैंपल इकट्ठा करते फूड विभाग के अधिकारी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में बुधवार को फूड विभाग की टीम ने कवि नगर में मिठाई की कई दुकानों में छापेमारी कर मिठाइयों के नमूने लिए. फूड विभाग को शिकायतें मिल रही हैं कि कई दुकानों पर नकली खाद्य सामग्री बेची जा रही है. शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए विभाग की पांच टीमें दुकानों पर जाकर सैंपल इकट्ठा कर रही हैं.

'मिलावटखोरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई'

मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी एन एन झा ने बताया 7 नवंबर से 12 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. विशेष तौर पर त्यौहारों से पहले जो नई मिठाई की दुकानें खुली गई हैं, वहां से मिठाइयों के नमूने लिए जा रहे हैं. जो कि जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. अगर जांच में लिए गए नमूने सही नहीं पाए जाते हैं तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आसपास के गांवों से जो गाड़ियां मावा, खोया और पनीर लेकर शहर में आती हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है.

अगर किसी व्यक्ति को गाजियाबाद में किसी दुकान पर मिलावटी खाद्य सामग्री मिलती है तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस नंबर 9454468398 पर कॉल करके सूचना या शिकायत दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details