दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पशुओं को लंपी स्किन वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये तरीके - गाजियाबाद में गायों में लंपी के लक्षण मिले

देश में लंपी स्किन वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अब इस वायरस ने गाजियाबाद में भी दस्तक दे दी है. गायों में लंपी के लक्षण मिले हैं. वहीं, पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह एक विषाणु जनित बीमारी है. इसमें पशुओं की जान भी चली जाती है.

ghaziabad news
गायों में लंपी के लक्षण

By

Published : Aug 24, 2022, 6:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाद अब गाजियाबाद में लंपी स्किन वायरस (Lumpy Skin Virus) ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को गाजियाबाद में पांच गायों में लंपी बीमारी के लक्षण देखने को मिला था. इसके बाद गायों के सैंपल लेकर जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्था (Indian Veterinary Research Institute) बरेली भेजा गया है. 19वीं पशु जनगणना के मुताबिक, जिले में एक लाख से अधिक गोवंशीय पशु और दो लाख से अधिक महिषवंशीय पशु हैं.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणु जनित बीमारी है. लंपी बीमारी गोवंशीय एवं महीषवंशीय पशुओं में पाई जाती है. इस बीमारी का प्रसार पशुओं में मक्खी, चिचडी एवं मच्छरों के काटने से होता है. लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के मुख्य लक्षणों में पशुओं में हल्का बुखार होना, शरीर में जगह-जगह नोड्यूल गांठों का उभरा हुआ दिखाई देना होता है. इस बीमारी से ग्रसित पशुओं की मृत्यु दर अनुमान एक से पांच प्रतिशत तक होता है.

इस बीमारी से रोकथाम के उपाय

  • बीमारी से ग्रसित पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखना.
  • पशुओं में बीमारी फैलाने वाले मक्खी, चिचड़ी व मच्छरों के काटने से बचाना.
  • पशुओं के डेरे की साफ-सफाई करना और डिसइन्फैक्शन (जैसे चुना आदि) को स्प्रे करना.
  • संक्रमित स्थान की दिन में कई बार फोरमेलिन, ईथर, क्लोरोफॉर्म, एल्कोहल से सफाई करना.
  • संक्रमित पशुओं को खाने के लिए संतुलित आहार और हरा चारा दे.
  • मृत पशुओं के शव को गहरे गड्ढे में दबाया जाए.
  • संक्रमण से बचाव के लिए आवला अश्वगन्धा, गिलोय एवं मुलेठी में से किसी एक को 20 ग्राम की मात्रा में गुड़ में मिलाकर सुबह लड्डू बनाकर खिलाएं.
  • तुलसी के पत्ते एक मुट्ठी, दालचीनी 5 ग्राम, सोठ पाउडर 5 ग्राम, काली मिर्च 10 नग को गुड़ में मिलाकर सुबह शाम खिलाएं.
  • संक्रमण रोकने के लिए पशु बाड़े में गोबर के कण्डे में गुग्गुल, कपूर, नीम के सूखे पत्ते, लोबान को डालकर सुबह शाम धुआ करें.
  • पशुओं के स्नान के लिए 25 लीटर पानी को एक मुट्ठी नीम की पत्ती का पेस्ट व 100 ग्राम फिटकरी मिलाकर प्रयोग करें.
  • घोल के स्नान के बाद सादे पानी से नहलाएं.

डॉ. महेश कुमार ने बताया कि संक्रमण होने के बाद देशी औषधि व्यवस्था-नीम के पत्ते एक मुट्ठी, तुलसी के पत्ते एक मुट्ठी, लहसून की कली 10 नग, लौंग 10 नग, काली मिर्च 10 नग, जीरा 15 ग्राम, हल्दी पाउडर 10 ग्राम, पान के पत्ते पांच नग, छोटे प्याज दो नग पीसकर गुड़ में मिलाकर सुबह शाम 10-14 दिन तक खिलाएं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पांच गायों में मिले Lumpy Skin Disease के लक्षण, IVRI भेजे गए सैंपल

डॉ. महेश ने बताया कि खुले घाव के लिए देशी उपचार- नीम के पत्ते एक मुट्ठी, तुलसी के पत्ते एक मुट्ठी, महंदी के पते एक मुट्ठी, लहसून की कली 10 नग, हल्दी पाउडर 10 ग्राम, नारीयल का तेल 500 मिली को मिलाकर धीरे-धीरे पकाये तथा ठंडा होने के बाद नीम की पत्ती पानी में उबालकर पानी से घाव साफ करने के बाद जख्म पर लगाएं. किसी भी पशु में बीमारी होने पर नजदीक के पशु चिकित्सालय पर संपर्क करके इलाज कराएं एवं किसी भी दशा में बिना पशु चिकित्सक के परामर्श के कोई उपचार स्वयं न करें. पशुपालकों की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम का नंबर- 0120-2823215, 9810705258 जारी किया गया है. इस पर पशुपालक जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details