नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद अब शहर में कोहरे की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलटी शून्य हो गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गाजियाबाद में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो
गाजियाबाद में कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वाहन चालकों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. वहीं इस कारण कई ट्रेन भी देरी से चल रही हैं.
रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी
शनिवार सुबह अचानक में कोहरे की वजह से कुछ ट्रेन देरी से चल रही हैं. ऐसे में रेल यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई है. वहीं 2 दिन पहले हुई बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ था लेकिन अब प्रदूषण के स्तर भी बढ़ने के आसार हैं. वहीं कोहरा बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर वाहन चालकों को होती है.
गाजियाबाद में मेरठ और हापुड़ जाने वाले हाईवे पर ठंड और कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी ठंड में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.